Monday, January 26, 2026
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

आदिवासी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का सर्व कंडरा आदिवासी महासभा ने खुमरी पहनाकर स्वागत किया,

आदिवासी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का सर्व कंडरा आदिवासी महासभा ने खुमरी पहनाकर स्वागत किया,

छत्तीसगढ़ : आज आदिवासी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का राजीव भवन में आदिवासी संस्कृति कंडरा समाज का पुश्तैनी व्यवसाय अनुरूप में नव नियुक्त अध्यक्ष जी को पूर्व अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री अमरजीत भगत ने आदिवासी संस्कृति खुमरी पहनाकर सम्मान किया । इस अवसर सर्व कंडरा आदिवासी महासभा अध्यक्ष हरि शंकर बांसवार , शीला कंडरा , विक्की बंसोर , मन्नू कंडरा , जितेंद्र बांसकर आदि दर्जनों सामाजिक कांग्रेसी पदाधिकारियों ने खुमरी से स्वागत सम्मान किया ।