Sunday, September 7, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

नियमो को दरकिनार कर मरवाही रेंजर दरोगा सिंह मराबी पर आखिर कब तक मेहरबान रहेंगे प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ?

नियमो को दरकिनार कर मरवाही रेंजर दरोगा सिंह मराबी पर आखिर कब तक मेहरबान रहेंगे प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी..

 

 

Gaurela pendra marwahi: मरवाही वन परिक्षेत्र के रेंजर दरोगा सिंह मराबी जिनको मरवाही परिक्षेत्र में सारे नियमो को दरकिनार करते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी के द्वारा प्रभारी रेंजर के पद पर बैठाया गया है जबकि पीसीसीएफ कार्यालय के द्वारा स्वयं यह आदेश पूरे छत्तीसगढ़ के वन मण्डल के लिए जारी किया गया है कि सामान्य परिस्थितियो में किसी भी वन परिक्षेत्र में प्रभारी रेंजर को न रखा जाए, अपरिहार्य कारणों से यही रखा भी गया है तो कुछ समय पश्चात तत्काल रेंजर की पदस्थापना की जाए..!

परन्तु अपने ही आदेश के खिलाफ जाकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी के द्वारा मरवाही में दरोगा सिंह मराबी को प्रभारी रेंजर बनाकर बैठाया गया है जबकि दरोगा सिंह के द्वारा लगातार मरवाही परिक्षेत्र में भ्रष्टाचार किया जा रहा जिसकी जानकारी होने के बाद भी प्रधान मुख्य वन संरक्षक का उनके मामले में मौन रहना दरोगा सिंह के भ्रष्टाचार में प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी की संलिप्तता को भी साफ तौर पे दर्शाता है.!!