Saturday, April 19, 2025
Uncategorized

कोरबा/पसान -विवादों में रहने वाले पसान थाना प्रभारी के क्षेत्र में खुलेआम हो रहा अवैध रेत परिवहन, अधिकारी मौन

पसान::अगर देखा जाए तो कोरबा जिले के पसान थाना में नवागत थाना प्रभारी के पदभार संभालते ही अवैध कार्यों में लगातार वृद्धि हो रही है ..! थाना प्रभारी माफियाओं को संरक्षण देकर जो उनके खिलाफ आवाज उठाता है उसपर कार्यवाही करते है ..!!

पसान थाना कोरबा जिले में एक मात्र ऐसी थाना है जहाँ रात तो रात, दिन में भी रेत का अवैध परिवहन हो रहा है। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते है कि वो रेत माफियाओ को नेस्तनाबूद कर देंगे। अवैध रेत का कारोबार करने वालो को नही छोड़ेंगे। वहीं जिला प्रशासन व कोरबा पुलिस प्रशासन भी अवैध रेत पर रोक लगाने की लगातार बात कह रही है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक के निर्देश को खुली चुनौती देते हुए दिन रात अवैध रेत का परिवहन करवा रहे हैं। वहीं लोग कहते है कि प्रभारी द्वारा खुलेआम कहा जाता है कि वो एक बड़े जनप्रतिनिधि के करीबी व रिश्तेदार है। इसलिए उनका कोई कुछ नहीं कर सकता और ये बात कुछ हद तक साबित भी हो रही है।

आप फोटो में साफ साफ देख सकते है कि कर्री , साड़ामार में बम्हनी नदी से रेत लोड करके खुलेआम पसान बस स्टैंड से होते हुए रेत का अवैध परिवहन तो हो ही रहा था। मुख्य बात इसमें यह है की रेत का परिवहन पसान नायब तहसीलदार कार्यालय से होते हुए खुलेआम किया जा रहा है वही आपको बता दे कि ऐसा नही है कि पुलिस के आलाधिकारी इस मामले से अनजान है उन्हें भी सब कुछ पता है लेकिन कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं।..