Wednesday, July 9, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

रायपुर : धरसीवां, विधायक अनिता शर्मा ने सिलयारी में किया गुरुघासीदास मंदिर का उद्घाटन,

रायपुर,धरसीवां,विधायक अनिता शर्मा ने सिलयारी में किया गुरुघासीदास मंदिर का उद्घाटन,

रायपुर : धरसीवां विधानसभा के लोकप्रिय विधायिका अनिता योगेंद्र शर्मा ने सिलयारी में गुरु घासीदास मंदिर के उद्घाटन और गुरु गद्दी स्थापना समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाबा गुरू घासीदास के बताये मार्ग और सिद्धांतों पर चल रही है। गुरु घासीदास बाबा ने पूरी मानवता को सत्य, अहिंसा, प्रेम, शांति एवं भाईचारा का रास्ता दिखाया। बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संत किसी एक समाज के नही पूरे मानव समाज के होते हैं। बाबा गुरू घासीदास का यह संदेश सभी समाजों के लिए अनुकरणीय है।

उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास के बताये मार्ग पर चलकर हम सब छत्तीसगढ़ को और अधिक विकसित राज्य बनायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने पुनर्निर्माण गुरु घासीदास मंदिर का उद्घाटन किया और जोड़ा जैतखंभ और बाबा की पूजा अर्चना की। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष उधोराम वर्मा,जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती,किसान कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश बघेल,जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, सरपंच श्रीमति भानमती मनीष मांडे,जिला महामंत्री कन्हैया यादव,जिला संयुक्त महामंत्री मनोज शर्मा,उपसरपंच तामसिंग निषाद,ग्राम सभा अध्यक्ष अशोक साहू,पोषण बघेल, ओम निहिचलानी, प्रकाश ठाकुर,ईश्वर बघेल,अजय वर्मा, शेषनारायण बघेल,संतोष शर्मा,दिलेन्द्र यदु,घनश्याम वर्मा, बंधु चक्रधारी,तिलकराम साहू,रामप्रसाद टंडन,के आर जोशी,माइकल कोसले,राजेश कुर्रे,विजय चेलक,प्रेम लहरे,सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।